IPL 2020: CSK to end contracts with Harbhajan Singh and Suresh Raina | वनइंडिया हिंदी

2020-10-02 11


CSK suffered two big blows ahead of IPL 2020 as their senior players backed out of the league due to personal reasons. Suresh Raina who had also joined the team's one-week camp in Chennai had returned from UAE after 13 personal tested positive in the CSK camp. Harbhajan on the other hand decided against landing in Chennai.
आईपीएल 2020 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो दिग्गज खिलाड़ियों सुरेश रैना व हरभजन सिंह ने इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया था। इसके लिए दोनों ने निजी कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों का नाम अपने वेबसाइट से हटा दिया था। फ्रेंचाइजी ने अब इनके खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है। सीएसके ने दोनों खिलाड़ियों के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
#HarbhajanSingh #SureshRaina #CSK